How to Check LPG Gas Cylinders Expiry Date || Expiry date of Gas Cylinders || LPG गैस सिलिंडर का भी होता है एक्सपायरी डेट, जाने कैसे?
जरा सी असावधानी से हो सकता है आपके घर के लिये बड़ा खतरा
आज L.P.G. गैस सिलिंडर सभी घरो मे है चाहे आप शहरी क्षेत्र की बात करें या गाँवों की हर किसी के घर मे है। जब भी हमारे घर सिलिंडर Boy सिलिंडर डिलीवरी करने आता है तो हम बस उसका वजन और और सिलिंडर के Leakage को चेक करते हैं कि कही सिलिंडर Gas Leak तो नहीं हो रहा है। ऐसे हमे ये मालूम नहीं होता कि हमारे घरों मे दिया जाने वाला सिलिंडर का भी होता है एक्सपायरी डेट जिसका फायदा सिलिंडर डिलीवरी Boy उठाते हैं और खामियाजा आपके परिवार को भुगतना पड़ता है, जिस तरह दवाई या फिर खाने - पीने के पैकेट की होती है एक्सपायरी डेट ठीक ऐसे ही L.P.G. गैस सिलिंडर का भी होता है एक्सपायरी डेट।

ऐसे मे अगर समय रहते आप भी जान गए एक्सपायरी डेट तो आप टाल सकते L.P.G. गैस सिलिंडर होने वाले खतरे को।
तो आइये देखते हैं की कैसे पता करे की आप के घर मे इस्तेमाल हो रहे L.P.G. गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट क्या है ?
सिलिंडर के ऊपर जहां रेग्युलेटर लगाया जाता है, वहां पर गोल आकार का एक रिंग होता है। रिंग के नीचे तीन पट्टियां होती हैं उन तीन पट्टियों मे से एक पट्टि पर काले रंग से एक्सपायरी डेट लिखा होता है।

सिलिंडर के ऊपर जहां रेग्युलेटर लगाया जाता है, वहां पर गोल आकार का एक रिंग होता है रिंग के नीचे तीन पट्टियां होती हैं उन तीन पट्टियों मे से एक पट्टि पर काले रंग से एक्सपायरी डेट लिखा होता है। एक्सपायरी डेट अंग्रेजी के चार अक्षरों A,B,C,D तथा दो 20 तक केअंको के Numbers के साथ लिखा होता है।
अब हम यहाँ ये जान लेते हैं कि उन अंग्रेजी के A,B,C,D तथा उन दो अंको का क्या मतलब है
A,B,C,D को साल के तीन तिमाही (Months) में बाँटा गया है
जैसे :-
A - जनवरी, फरवरी, मार्च यानी साल का पहला तिमाही।
B - अप्रैल, मई, जून यानी साल का दूसरा तिमाही।
C - जुलाई, अगस्त, सितंबर यानी साल का तीसरा तिमाही।
D - अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर यानी साल का चौथा तिमाही।

अब जानते हैं कि A,B,C,D, के साथ लिखे जाने वाले दो अंको का क्या मतलब होता है
उन दो अंको का मतलब वर्ष होता यानी वो कौनसे साल का गैस सिलिंडर है जैसे :- A20 (Expiry Year)
A का मतलब जनवरी से मार्च तक का सिलिंडर और 20 का मतलब वर्ष 2020
इसी तरह B21 यानी B - अप्रैल से जून और 21 - मतलब वर्ष 2021 का सिलिंडर।
इस तरह से आप अपने सिलिंडर की एक्सपायरी डेट को जान सकते हैं और बड़े खतरों से बच सकते हैं और ऐसे हादसों से बचने के लिए हमेशा गैस सिलिंडर लेते वक़्त गैस की एक्सपायरी डेट, वजन, Leakage को जरूर चेक करे जिससे आपका परिवार हमेशा सुरक्षित रहे।
साथ ही साथ इस पोस्ट को दूसरे लोगो को भी शेयर करें जिससे आपकी वजह से दूसरे परिवार की जान बचाई जा सके
धन्यवाद।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment